
राजसमंद (Rajsamand) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई नाथद्वारा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में सेठ मथुरा दास बिनानी राजकीय महाविद्यालय, नाथद्वारा में 101 पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि RPS मुकेश कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाविद्यालय परिसर में लगाए गए प्रत्येक पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी एक-एक व्यक्ति को लेनी चाहिए, ताकि पर्यावरण संरक्षण का यह संकल्प सार्थक सिद्ध हो सके।एबीवीपी नगर मंत्री निकिता भाट ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर परिषद् के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य भव्यराज सिंह, जिला संयोजक गोपाल कुमावत एवं जिला प्रमुख गिरिजेश पाराशर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, उनके जीवन दर्शन तथा युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर क्रमशः अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्रा ने एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख व संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करना रहा।इस अवसर पर नगर मंत्री निकिता भाट ,अर्पित गुर्जर , परी पालीवाल , वर्षा कुमावत , स्नेहा खटीक ,गोरी कुमावत ,हिमांशु गुर्जर,सुरेंद्र सिंह, नताशा बंशीवाल, भूमि सोनी, अंकिता,सेनी,कृष्णा,पूनम,सलोनी,हेमलता,पारुल,जयश्री,निर्मल,कमलेश,प्रकाश,करण,किशन,ध्रुव,हर्षवर्धन,श्रीजिखा,देवेंद्र,हेमलता, पूजा , सहित एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
