
राजसमंद (Rajsamand) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाराणा मेवाड़ एवं नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ तथा राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ के निवास स्थान सामोर बाग उदयपुर पहुंचे। इस दौरान उनका आत्मीय स्वागत किया गया।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेवाड़ की यह भूमि सदैव देश को गौरवान्वित करती रही है। वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति की परंपरा से ओतप्रोत मेवाड़ ने इतिहास के प्रत्येक कालखंड में भारत की अस्मिता और स्वाभिमान को सशक्त किया है। उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति, मूल्य और बलिदान की भावना आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।बैठक में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं, विकास कार्यों की प्रगति तथा भविष्य की आवश्यकताओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जनहित से जुड़े मुद्दों, आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और क्षेत्र के समग्र विकास पर विचार-विमर्श किया गया। रक्षा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को गंभीरता से सुना और विकास से जुड़े विषयों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
