
राजसमंद (Rajsamand) सरदार वल्लभभाई पटेल 150वीं जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, माय भारत के माध्यम से संपूर्ण राष्ट्र में ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजसमंद जिले में दो पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी।
मंगलवार को जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल तथा जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया ने सूचना केंद्र में प्रेस वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। इस अवसर पर जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना गोपाल कुमावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक रांका, लेख एवं कार्यक्रम अधिकारी हनवंत सिंह चौहान, समाजसेवी दिनेश कुमावत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पहली पदयात्रा 6 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर स्वामी विवेकानंद सर्किल के समीप बालिका विद्यालय पर सम्पन्न होगी। दूसरी पदयात्रा 11 नवंबर को नाथद्वारा में प्रातः 9:30 बजे सरदार भगत सिंह सर्किल से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप सर्किल पर सम्पन्न होगी।
इन पदयात्राओं में सांस्कृतिक एवं जनजागरण से संबंधित विविध गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता, यूथ आइकॉन, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थान, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एंड गाइड, एनसीसी, माय भारत स्वयंसेवक, विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के विद्यार्थी तथा आमजन सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
‘यूनिटी मार्च’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता के संकल्प को पुनर्स्मरण कराने वाला एक राष्ट्रव्यापी जन अभियान है।
सरदार पटेल का दृढ़ नेतृत्व, कूटनीतिक कौशल और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी अटूट निष्ठा आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है। यह ‘यूनिटी मार्च’ उनके ‘एकीकृत भारत’ के दृष्टिकोण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन से जोड़ते हुए जनभागीदारी पर आधारित एक सशक्त राष्ट्रीय अभियान के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
