राजसमंद (Rajsamand) राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा सालभर में होने वाली एक लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है।युवाओं की आवाज बन रही भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को साकार रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कैलेंडर से युवाओं को यह पता लगेगा कि भर्ती की विज्ञप्ति कब निकलेगी, फॉर्म कब भरे जाएंगे, परिणाम कब आएंगे, परिणाम आने के बाद नियुक्ति पत्र आपको कब मिलेंगे। सरकार ने यह पूरी पारदर्शिता के साथ उजागर किया है।विधायक ने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि युवा मेहनत करें, पढ़ें, वह जो कुछ जीवन में बनना चाहते हैं। वह बनकर दिखाएं। सरकार कैलेंडर से यह सुनिश्चित करेंगी कि परीक्षा तय समय पर करवाई जाए। भाजपा सरकार ने शपथ ग्रहण के समय यह भी शपथ ली थी कि सरकार युवाओं के सपनों को चूर-चूर नहीं होने देंगी। पिछली सरकार के पेपर लीक के श्राप से प्रदेश को मुक्ति दिलाएंगे। और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार अपने संकल्प पर खरी उतर रही हैं। प्रदेश में पिछले दो साल में 300 पेपर हुए हैं, एक भी लीक नहीं हुआ। हमारी सरकार ने युवाओं के विकास के लिए विशेष कदम उठाए हैं।साथ ही सरकार द्वारा शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से युवाओं के लिए उभरते क्षेत्रों में अवसरों का विस्तार किया जा रहा है। जिसमे युवाओ के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ उनकी स्थानीय शासन व निर्णय-प्रक्रिया में भी भागीदारी बढ़ाई जाएगी। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से 1 लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर सूक्ष्म उद्यमी के रूप में तैयार किया जाएगा।विधायक ने कहा कि युवा, देश और प्रदेश के भाग्यविधाता है युवाओं की ऊर्जा एवं शक्ति से ही विकसित भारत व विकसित राजस्थान के सपने को साकार किया जा सकता है । प्रदेश सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प है। सरकार की प्राथमिकता है कि बजट युवा केन्द्रित बने, जिससे राज्य के विकास को गति मिले और मजबूत राजस्थान का निर्माण हो सके।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
