
राजसमन्द (Rajsamand) जरूरतमंदों की मदद के लिए आनंदमार्ग सेवादल की पहल पर संचालित मानव सेवा अभियान के तहत शनिवार को समीपवर्ती गुंजोल ग्राम पंचायत में कुंचोली स्थित अकेलई भील बस्ती में नौनिहालों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी जैकेट वितरण किए गए।सेवा कार्य को लेकर संस्था सदस्य अनुपम खिलनानी, श्रीमती आनंदमयी, कार्यकर्ता मुकेश साहू आदि बस्ती पहुंचे। बस्ती स्थित मुख्य चौक में हुए कार्यक्रम में पूरी बस्ती से बालक-बालिकाएं एकत्रित हो गए जो काफी उत्साहित थे। यहां सदस्यों ने अनन्य प्रभु भक्त भामाशाह के आर्थिक सहयोग से सभी नन्हे-मुन्नों को जैकेट वितरण किए। तीक्ष्ण सर्दी के मौजूदा दौर में नए ऊनी वस्त्र मिलने से बच्चे काफीी प्रफुल्लित हो गए एवं उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। हर्ष से सराबोर सभी बच्चों ने हाथों-हाथ जैकेट पहन लिए जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम में कई अभिभावक भी उपस्थित थे जिन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए सहयोग के लिए सेवादल सदस्यों के प्रति धन्यवाद जताया। इस अवसर पर संस्था सदस्य आनंदमयी ने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा मानवता का सर्वोच्च धर्म है। हर जीव में ईश्वर का अंश विद्यमान है, इसलिए प्राणी मात्र की सेवा हमारा मानवीय दायित्व होता है। जरूरतमंदों की सहायता, बुजुर्गों का सम्मान एवं समाज के कमजोर वर्ग तक सहायता पहुँचाना मानवता का वास्तविक परिचय है। उन्होंने उपस्थित बस्तीवासियों से अपने असपास रहने वाले असहाय व निर्धनतम लोगों की यथायोग्य मदद करने का आह्वान करते हुए कहा कि इंसान होने के नाते हमें अपनी इंसानियत का परिचय देना चाहिए तथा अपने मानवीय गुणों को जीवन व्यवहार में प्रकट करना चाहिए, तभी यह मानव जीवन सार्थक होगा। संस्था सदस्य अनुपम खिलनानी ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए सेवादल की ओर से विभिन्न गतिविधियां विगत वर्षो से संचालित है तथा सेवा का यह क्रम भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
