
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण जैसलमेर एवं आसपास के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस भ्रमण का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी ने किया, जबकि कार्यक्रम का समन्वयन निदेशक विपुल कौशिक एवं कोऑर्डिनेटर किरण कौशिक द्वारा किया गया। शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी तुलसीराम व्यास एंव कुन्दन बंसल ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य शामिल हुए।भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने आशापुरा माता मंदिर, सोनाणा खेतलाजी,जैसलमेर किला, प्राचीन हवेलियाँ, वॉर म्यूज़ियम, घडीसर झील, कुलधरा, सम के रेतिले टीले, घटियाली माता मंदिर, तनोट माता मंदिर, लोंगेवाला युद्ध स्थल, रामदेवरा धाम एवं ओम बन्ना स्थल जैसे प्रमुख ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का अवलोकन किया। इन स्थलों पर विद्यार्थियों ने इतिहास, संस्कृति तथा वीरता गाथाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, व्यवहारिक ज्ञान तथा सामाजिक समझ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर भी जीवन से जुड़ा वास्तविक अनुभव प्राप्त होता है।इस अवसर पर प्रबंधक किशोर व्यास, उमेश रावल, कपिल पुरोहित, गिरीश बागौरा, विजयलक्ष्मी त्रिपाठी, अनिता भाटी, चेंतना सांचिहर, कृतेंन कौशिक, झलक सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे तथा भ्रमण को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।महाविद्यालय प्रबंधन ने इस शैक्षणिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की बात कही।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
