राजसमंद (Rajsamand) रेलमगरा उपखंड के चावंडिया ग्राम पंचायत के छापरी गांव में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर भामाशाह रामप्रसाद खटीक के योगदान से लगभग सभी बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव ने उपस्थित होकर भामाशाह के उदार प्रयास की सराहना की। इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में अशोक कुमार खटीक, राजू सिंह गुर्जर, रघुनाथ गाडरी, मोहम्मद थमीम, जमना रैगर और सुरेश पुरबिया भी शामिल थे। सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भामाशाह के सहयोग को प्रेरणादायक बताया। यह पहल न केवल विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगी बल्कि समाज में परोपकार की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
