
राजसमन्द (Rajsamand) आलोक स्कूल (Alok School) के कक्षा 12 आर्ट्स के छात्र सुमित सालवी ने एथलेटिक्स 100 व 200 मीटर रेस में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर राज्य स्तर पर अपना चयन पक्का किया। इसी के साथ कुल 10 विद्यार्थियों ने अपना चयन राज्य स्तर पर करा विभिन्न खेल स्पर्द्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर छात्र सुमित सालवी सहित सभी 10 विद्यार्थियों को निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी व सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत ने बधाई व शुभकामना दी।
प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंदेसर कला रेलमगरा , जिला राजसमन्द में 14 सितम्बर से 16 सितंबर 2025 तक आयोजित 34 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 19 वर्षीय में विद्यालय के कक्षा 12 आर्ट्स के छात्र ने 100 व 200 मीटर रेस भाग लेकर गोल्ड मैडल प्राप्त कर प्रथम स्थान बनाया। इस उपलब्द्धि पर छात्र सुमित सालवी नाम राज्य स्तर पर खेलने के लिए चयनित किया गया और दिनांक 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2025 तक टैगोर शिक्षण संस्थान राउमा विद्यालय राजगढ़, जिला चुरू में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगा । ज्ञात रहे कि विद्यालय के कुल 10 विद्यार्थियों का अलग अलग खेल स्पर्द्धाओं में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ । इनमें अक्ष प्रजापत-17 वर्ष बॉक्सिंग, केसर प्रताप सिंह व दिग्पाल सिंह- राइफल शूटिंग, सांझी शर्मा व चंद्रा सरकार- टेबल टेनिस, हर्ष सिंदल- क्रिकेट, लक्ष्यजित सिंह राठौड़, मिधुराज सिंह व मनस्वी राज चौहान का – सेपक टकरा खेल में राज्य स्तर पर चयन हुआ। इन सभी विद्यार्थियों ने विभिन जिलों में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में राजसमन्द जिले की ओर से भाग लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
