राजसमंद (Rajsamand) गुरु नानक शिक्षण संस्थान नौगामा के विद्यार्थियों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर भारतीय तीर्थ ,नारायण सेवा संस्थान बड़ी उदयपुर हुआ। विद्यालय प्रभारी तिलका टेलर ने बताया कि विद्यालय के करीब 100 विद्यार्थियों के दल का शैक्षणिक भ्रमण गुरुवार को हुआ। प्रातः 8 बजे विद्यार्थी बस द्वारा रवाना हुए रास्ते में विद्यार्थियों ने एप्पल कचोरी का अल्पाहार ग्रहण किया। फिर विद्यार्थी शौर्य और वीरता की गाथा संयोजित स्थल प्रताप गौरव केंद्रभारतीय तीर्थ उदयपुर पहुंचे यहां विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रताप के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं मेवाड़ के इतिहास एवं धरोहर के बारे में जाना।वहां पर विभिन्न महापुरुषों योद्धाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं अष्टधातु से निर्मित महाराणा प्रताप की। विशाल प्रतिमा को निहारा इसके बाद विद्यार्थी नारायण सेवा संस्थान बड़ी पहुंचे। जहां पर विद्यार्थियों ने नर ही नारायण की भावना से किस प्रकार गरीब असहाय निर्धन व्यक्तियों की मदद की जाए। उसको समझा एवं जीवन में इस प्रकार के कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहने के लिए कटिबद्ध हुए साथ ही शरीर के अंगों के बड़े-बड़े स्टैचू देखकर विज्ञान में कुछ जानकारियां प्राप्त की। इसके बाद विद्यार्थी मनोरंजन हेतु राजीव गांधी उद्यान पहुंचे जहां पर झूले चकरी आदि का आनंद लिया एवं अल्पाहार ग्रहण किया औरअंत में रास्ते में विराजित मां वैष्णो देवी के दर्शन कर विद्यार्थी उन्नति एवं सुख शांति बेहतर भविष्य हेतु मनोकामना की गई एवं भोजन पश्चात विद्यार्थीअपने-अपने घर पहुंचे। इस दौरान संस्थान निदेशक शांतिलाल कुमावत, संस्थान सचिव संतोष कुमावत, मदन कुमावत, जयेश सुथार, दाखु पुरोहित ,रेखा बंसीवाल, त्रिफला कुंवर, अनिता लौहार, धनवन्ती कुमावत, गीता चण्डालियां, प्रियका , पालीवाल ,शिवानी गुर्जर, दिपीका पालीवाल, मयंक जोशी, कैलाश कुमावत, रोहित सेन ईशित ,करण गौरव ,राजश्री ज्योति, मनिषा, हिरव ,हर्षित, शुभम, लक्षित, ऋषभ, पिहु, स्नेहा, किट्टु ,प्रियांशी जिगर, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
