
Rajsamand: राजसमंद जिले के रेलमगरा उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गवारडी में इस महीने के अंतिम शनिवार को ‘ बस्ता मुक्त शनिवार’ (No Bag Day) के रूप में कार्यक्रम मनाया गया। जिसकी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित थीम ‘ राजस्थान को पहचानो’ थी। उक्त दिवस को मनाने हेतु विद्यार्थियों को राजस्थान के 41 जिले एवं 7 संभागों के संबंध में तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा कक्षानुरूप एक एक संभाग के विषय मे तैयारी की गई। जिसमें राजस्थान का सम्पूर्ण नक्शा, संभाग के नक्शा आदि चार्ट पर बनाकर प्रत्येक जिले की कुछ विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया और साथ ही विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विभिन्न चर्चा शीर्षक पर उद्बोधन देकर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिसमे व्याख्याता सत्यनारायण मेनारिया द्वारा राजस्थान के प्रमुख दुर्ग/किले , हिंदी भाषा के वरिष्ठ शिक्षक योजेन्द्र सिंह द्वारा राजस्थान के विविध पर्यटन स्थल, बद्रीलाल जाट द्वारा राजस्थान के प्रमुख संत एवं लोक देवता के विषय में विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं साथ ही स्थानीय विद्यालय के व्यख्याता प्रभु लाल टेलर व शिक्षक भंवर माली द्वारा भी बालको को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे नो बैग डे प्रभारी द्वारा समस्त विद्यार्थियों और स्टाफ साथियों का सक्रिय भागीदारी के लिए आभार प्रकट किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत