राजसमंद (Rajsamand) जिला विकास प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा सूचना केंद्र में फीता काटकर मंगलवार को किया गया। इस दौरान एसपी ममता गुप्ता भी मौजूद रहीं। प्रदर्शनी में जिले के समस्त विभागों द्वारा राज्य सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों, योजनाओं और नवाचारों को प्रदर्शित किया गया, जो आमजन के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।उद्यानिकी विभाग द्वारा सोलर पंप, फार्म पौंड, उन्नत किस्मों की खेती तथा प्रगतिशील किसानों की लाइन प्रदर्शनी लगाई गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के थ्री डी मॉडल के माध्यम से जानकारी दी। चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा लाइव चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया, जहां आमजन को परामर्श एवं सेवाएं प्रदान की गईं। वन विभाग ने ‘एक जिला एक प्रजाति’ के अंतर्गत नीम का सजीव प्रदर्शन किया, वहीं राजीविका की स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद भी प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण रहे। इसी तरह जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, रसद विभाग, जल संसाधन विभाग, वाटरशेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वाणिज्य कर विभाग, राजीविका, शिक्षा विभाग आदि ने अपने दो वर्षों के प्रमुख विकास कार्यों को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी अवलोकन के पश्चात जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने आमजन से प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होकर जिले के विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी लेने की अपील की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
