
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ निदेशक दीपेश पारिख एव प्राचार्या डॉ रंजन शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर खेल प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि विभिन्न खेल एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेल सप्ताह के अंतर्गत बैडमिंटन (एकल एवं युगल), टेबल टेनिस, खो-खो, कबड्डी, मेहंदी, रंगोली, शॉट पुट, जैवलिन, शतरंज, रेस, कैरम, सलाद सज्जा, ट्रेजर हंट, क्रिकेट, वॉलीबॉल, काउंटर स्ट्राइक एवं बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।इन सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल सप्ताह के प्रथम दिवस पर एकल एवं युगल बैडमिंटन, रंगोली तथा शतरंज प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में टीम भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का उद्देश्य है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
