
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे के राजकीय नंदलाल जोशी ,उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर खटीक समाज की ओर से प्रथम राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उपसरपंच मोही दिग्विजय सिंह भाटी ने की। मुख्य अतिथि कांतिलाल चंदेल, अध्यक्ष अखिल भारतीय खटीक समाज राजस्थान रहे।विशिष्ट अतिथियों में भेरूलाल चावला प्रधान, पंचायत समिति खमनोर, आदित्य प्रताप सिंह चौहान प्रधान, रेलमंगरा बंशीलाल खटीक पूर्व विधायक, राजसमंद यादवेंद्र सिंह भाटी पूर्व उपसरपंच, मोही हरीश सिंह भाटी, शंकरलाल खटीक, धनाराम खटीक, कन्हैयालाल सोनी एवं रतन सिंह सरपंच, चौकड़ी, शामिल रहे।अतिथियों का स्वागत मदनलाल खटीक, प्रकाशचंद्र पहाड़िया, कैलाशचंद्र, लक्ष्मणलाल, राजूलाल, किशनलाल, रोशनलाल, अंबालाल व नरेश खटीक, सहित आयोजक टीम ने एकलाई एवं मेवाड़ की पगड़ी पहनाकर किया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने कहा कि खेलों से समाज में सामाजिक समरसता और एकता बढ़ती है, जिससे गांव और देश के विकास को गति मिलती है। वहीं आदित्य प्रताप सिंह ,ने कहा कि खेल भाईचारे और प्रेम की भावना को मजबूत करते हैं। अध्यक्षता कर रहे दिग्विजय सिंह भाटी ,ने खेलों को जीवन का प्रमुख अंग बताते हुए कहा कि इससे शारीरिक विकास के साथ अनुशासन भी आता है।इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मुकाबला भीलवाड़ा बनाम चित्तौड़गढ़ के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चित्तौड़गढ़ की टीम 40 रन पर सिमट गई। जवाब में गोरा बादल भीलवाड़ा की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।कार्यक्रम का संचालन रंजीत देवड़ा ने किया। इस अवसर पर विकास पहाड़िया, सोनू पहाड़िया, कैलाशचंद्र पहाड़िया, हर्ष पहाड़िया, प्रकाश पहाड़िया, अर्जुनलाल, किशनलाल, नरेश खटीक सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
