
राजसमंद (Rajsamand) गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिय हेल्थ स्क्रीनिंग और उपचार के लिये फॉलोअप को बढ़ायें। जिससें जिला इस कार्यक्रम में छटे पायदान से पहले पायदान पर आ जायें इसके लिये कमजोर सैक्टर वाले चिकित्सा अधिकारी विशेष कार्ययोजना बना कर कार्य करें। यह निर्देश जिला कलक्टर अरूण कुमार हसीजा ने जिला परिषद् सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा करते हुए दिये।बैठक में उन्होंने विभागीय जिला स्तरीय अधिकारीयों को ब्लॅाक आवंटन कर नियमित मोनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशाओं की नियमित समीक्षा करने के लिये निर्देशित किया।सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने टी.बी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए सक्रीय टीबी रोगी खोज अभियान के घर – घर सर्वे कर टी.बी स्क्रीनिंग करने तथा निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजो को शत प्रतिशत भुगतान करने तथा शत प्रतिशत टी.बी मरीजो को निक्षय मित्र के माध्यम से पोषण किट उपलब्ध करवाने के लिये निर्देशित किया। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी ने विस्तार से टी.बी मुक्त भारत अभियान की गतिविधियों की वस्तुस्थिती को बैठक में प्रस्तुत किया।सीएमएचओ ने लाडो योजना के तहत पेंडेंसी को शुन्य करने तथा लाभार्थी को त्वरीत भुगतान के लिये निर्देशित किया। उन्होंने बताया की जनवरी माह से लाडो योजना एवं जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत जनआधार को अनिवार्य कर दिया है इसलिये गर्भवती माताओं से पूर्व में ही जनआधार कार्ड की प्रतिलिपी लेने के लिये निर्देशित किया जिससे सहज भुगतान हो सके।सीएमएचओं ने सभी चिकित्सा संस्थानो के प्रभारीयों को निर्देशित किया की 104 जननी एक्सप्रेस की सेवायें प्रदान करने वाली संचालन एजेंसी की कार्यवधी पूर्ण होने से वैकल्पिक व्यवस्था की जावे तथा गर्भवती महिला एवं प्रसुता को परिवहन हेतु निर्धारित किराया देना सुनिश्चत करें। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की कार्यक्रम में पुरूषो की सहभागिता सुनिश्चित की जावे तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पुरूष नसबंदी करवाने के लिये प्रेरीत करें।बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सूचकांको के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने पर ब्लॉक देवगढ़ के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश यादव, सीएचसी सरदारगढ़ व रिछेड़ के चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं टेली कन्सलटेन्सी में श्रेष्ठ कार्य करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुनिल बड़ोला, भवानी सिंह एवं सानु रेगर को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक मंे जिला नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना डॉ अनिल जैन ने योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जानकारी दी।बैठक मंे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला एवं उपजिला चिकित्सालय, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा संस्थानो के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
