
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे के सदर बाजार स्थित बड़े चारभुजा नाथ जी मंदिर में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार एवं पूजा-अर्चना की गई। सुबह मंगला आरती कर पंडित दिलीप कुमार पाराशर ने ठाकुरजी को भोग लगाया। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की दिनभर आवाजाही बनी रही।कार्तिक पूर्णिमा का दिन धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर दीपदान, अन्न, वस्त्र, तिल व गुड़ का दान कर पुण्य अर्जित किया।माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन सभी देवता पृथ्वी पर आकर दीपावली मनाते हैं, इसलिए इसे देव दीपावली भी कहा जाता है। शाम के समय मंदिरों, घाटों और घरों में दीप प्रज्ज्वलन से वातावरण भक्तिमय बन गया। भगवान विष्णु और भगवान शिव की आराधना कर श्रद्धालुओं ने मंगलकामना की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत

