राजसमंद (Rajsamand) जिले आत्मा पंचायत मौर्य की तलाई गांव में आज एक पैंथर ने आबादी क्षेत्र के घरों में घुसकर कई पशु को हमला कर घायल कर दिया जानकारी के अनुसार बताया कि पैंथर द्वारा बाडे में जा घुसा वह मवेशियों पर भी हमला करने लगा कि इस पर मवेशियों को शिकार बनाया । इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के अंदर वन विभाग राजसमंद ने पिंजरा लगाया फिर पिंजरे में कैद हो गया वन विभाग टीम को दी राजसमंद रेंजर लादूराम जी शर्मा को सूचना दी उन्होंने तुरंत,राजसमन्द से रेस्क्यू टीम के रेंजर सत्यानंद गरासिया रेस्क्यू टीम के वन्य जीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत, वनरक्षक अटल सिंह, शूटर सुरेंद्र सिंह किशन लाल गायरी आदि मौके पर पहुंचे जहां पैंथर को दूसरे पिंजरे मे स्विफ्ट कर रेस्क्यू किया गया एवं कब्जे में लिया गया वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पैंथर को जहां पर चिकित्सकों द्वारा इसके स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी व बाद में जंगल मे छोड़ा जाएगा घटना को लेकर मौके पर कई लोगों की भीड़ लग गई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत