राजसमन्द (Rajsamand) बुधवार मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ धाम सांवरिया जी मंडफिया जिला चित्तौड़गढ़ मे होगा कुमावत समाज का “मेवाड़ महाकुंभ”भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा रजि. राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व मेवाड़-महाकुंभ कोर कमेटी सदस्य गिरिराज कुमावत ने बताया की चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवरिया जी मंदिर प्रांगण मींरा रंग-मंच मे श्री मेवाड़ कुमावत समाज की बैठक श्री शंकरलाल मेरावंडिया की अध्यक्षता , पुर्व विधायक नानुराम कुमावत व पंचायत समिति मांडल प्रधान शंंकरलाल सीदड के सानिध्य मे सम्पन्न हुई ।बैठक मे 28 दिसम्बर 2025 को श्री सांवरिया जी मंदिर मंडपिया के गोवर्धन रंग-मंच में “मेवाड़ कुमावत महाकुंभ” का आयोजन करना तय किया गया जिसमें समाज के सरकारी नोकरी मे कार्यरत कर्मचारी , अधिकारी ,प्रतिभाशाली व वरिष्ठ समाज बन्धुओं का सम्मान किया जाएगा, महाकुंभ मे मेवाड़ व मालवा क्षेत्र के समाजजन सम्मिलित होंगे ।बैठक मे महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु प्रचार समितियों का गठन किया गया जो की मेवाड़ क्षेत्र के हर गांव में जाकर लगातार बैठक लेने व पीले चावल देकर अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित होने के लिए नियन्त्रण देंगे ।जिसमें राजसमन्द जिले से शंकरलाल मेरावंडिया बामणिया , गिरिराज खनाडिया कांकरोली , पुर्व सरपंच एमडी मांगीलाल डुंगरवाल, रूणपछौर चौकी संस्थान के मंत्री सुंदरलाल सींगणवाल धोईन्दा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल मानणिया लवाणा,प्रहलाद साडीवाल बडारडा, कैलाश पडियार धोईन्दा, पन्नालाल टांक नोगामा, उपसरपंच पीपली आचार्यान मुकेश कुमावत ,सम्भुलाल खनाडिया अध्यापक ,किशनलाल साडीवाल पीपली आचार्यान, भंवरलाल धनारिया कांकरोली, त्रिभुवन खनाडिया कांकरोली, रोशन लाल अजमेरा लवाणा,सोहनलाल जलवाणिया, गोपीलाल मेरावंडिया, किशनलाल साडीवाल, नानालाल जालवाल मोर्रा, गणेश नाराणिया नाथद्वारा, मुरलीधर बातरा, प्यार चंद लोडिया चांपाखेडी, मांगीलाल सुखाया बामणिया, भीलवाड़ा जिले से पूर्व विधायक नानुराम भंभोरिया, मांडल प्रधान शंकरलाल सींदड ,दुर्गालाल बंबोरिया बोरडा, हिरालाल तलाईचा सांगरिया ,शंकरलाल सुखडिया कोचरिया,शंकरलाल गढ़वाल कोडलाई, सांगरिया सरपंच जगदीश गढवाल, बालुराम पिलोदिया अरनिया, उदयराम मानणिया, रेमत लाल गाडरीखेडा, सावरलाल देवरिया, महावीर प्रसाद सांगरिया ,गोवर्धन लाल खटोड ,बंशीलाल खटोड ,सत्यनारायण कुमावत पुर्व पार्षद,भंवरलाल गोडेला ,उदयलाल, रामलाल छापरवाल, , मदनलाल बंबोरीया , चित्तौड़गढ़ जिले से शंकरलाल माचिवाल बरनियास , राधेश्याम डिडवानिया रामाखेडा , बालचन्द गेंदर , जगदीश राजोरा निम्बाहेडा, लक्ष्मीनारायण बंडवाल सरलाई , ओमप्रकाश नागा भिछौर ,हेमन्त डुंगरवाल चित्तौड़गढ़, आनन्द अजमेरा जितावल, बालुराम दमीवाल सज्जन पुरा ,पप्पुलाल मांडेला , उदयलाल जाजपुरा, सत्यनारायण नागा भिछौर,लादुलाल खनाडिया, छितर खरनारिया राजगढ़, मनोज अन्यावडा ,गोविंद होरंगी बिनोता, कैलाश कुंडलवाल बाडी , परसराम बागडी ,बिनोता उदयपुर जिले से नारायणलाल अन्यावडा आकोदडा, भरत बबेरीवाल प्रतापगढ़ जिले से पूर्व पार्षद प्रकाश कुमावत ,रमेशचंद्र कुमावत, छोटीसादड़ी, निमच से रामप्रसाद बैरा भाट खेडा, राधेश्याम मांडेला, मंदसौर, प्रहलाद पटेल रतलाम, सहित बैठक मे उपस्थित समाज युवाओं व वरिष्ठ जनों को आयोजन सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
