Rajsamand : मेवाड कुमावत समाज के अध्यक्ष बने शंकरलाल मेरावंडिया

7 Min Read
Rajsamand

राजसमंद (Rajsamand) मेंवाड कुमावत समाज महाकुंभ 2025 श्री साँवरिया जी मंडफिया मे प्रथम सत्र महामहिम राज्यपाल हरीभाऊ बागडे राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पूर्व विधायक नानूराम कुमावत, के विशिष्ट आतिथ्य व आयोजन समिति संयोजक शंकरलाल मेरावंडिया, की अध्यक्षता मे व द्वितीय सत्र परम पुज्य महन्त श्री चेतननाथ जी वणाई आश्रम राजसमन्द, महामण्डलेश्वर उज्जैन महन्त श्री ज्ञानदास जी, संत श्री लक्ष्मीदास जी, महन्त श्री श्यामदास जी, महन्त श्री रामदास जी सरदार नगर, महन्त श्री कृष्णावंद जी गुलाबपुरा, महन्त श्री रामदास जी पाखर महवा , संत श्री माणकराम जी रामद्वारा रायपुर करेडा व कुमावत समाज मेवाड़ आँचल के समस्त चोकीयों के अध्यक्ष, मंत्री व पदाधिकारियों के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ!मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री साँवरिया जी मंडफिया मे राष्ट्रगान गायन तत्पश्चात श्री सांवरिया जी की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारम्भ किया गया, आयोजन समिति संयोजक व सदस्यों द्वारा महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े राजस्थान सरकार केबीनेट मंत्री जोराराम कुमावत, का मेवाड़ी पगड़ी व ईकलाई पहनाकर कर स्वागत किया गया!मुख्य अतिथि राज्यपाल के स्वागत उद्बोधन मे आयोजन समिति संयोजक शंकरलाल मेरावंडिया, ने कहा की संवैधानिक गरिमा के संरक्षक के रूप में आपकी उपस्थिति राजस्थान के शैक्षिक और सामाजिक विकास के लिए एक नई आशा की किरण है। आपके मार्गदर्शन में प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है।मैं आपका ध्यान कुमावत समाज के एक महत्वपूर्ण संकल्प की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। वर्तमान में हमारे समाज के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले निर्धन और मेधावी छात्रों के लिए आवास की समुचित व्यवस्था न होने के कारण उनकी उच्च शिक्षा बाधित हो रही है। हम इन विद्यार्थियों के लिए एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्रावास का निर्माण करना चाहते है, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जा सके। इस व्यापक परियोजना हेतु हमें लगभग 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध हे कि शिक्षा के इस पुनीत कार्य हेतु उचित स्थान पर 25 एकड़ सरकारी भूमि रियायती दर पर या आवंटन के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभाग/सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें।आपकी अनुकंपा से बनने वाला यह छात्रावास हज़ारों युवाओं के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही आपसे विशेष अनुरोध है कि राजस्थान राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल जाति/वर्ग की सूची के क्रमांक 31 पर कुम्हार (प्रजापति), कुमावत, सुआरा, मोयला जाति दर्ज है, इस ओर आपका ध्यान विशेष आकर्षित करना चाहते है कि उक्त क्रमांक में दर्ज जाति कुम्हार (प्रजापति), सुआरा, मोयला जातियां हमारी जाति से अलग जाति है, हमारी जाति के रीति-रिवाज, पहनावा, संस्कृति, कुलदेवी आदि इनसे अलग है। अतः आप राजस्थान राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल जाति/वर्ग की सूची में कुमावत जाति को अलग से क्रमांक पर अंकित करवाने का श्रम करवाये हमें पूर्ण विश्वास है कि शिक्षा और लोक-कल्याण के प्रति आपकी संवेदनशीलता के फलस्वरूप हमारी इन मांग पर सकारात्मक विचार किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, ने संम्बोधित करते हुए कुमावत समाज के लिए हर समय तत्पर रहने व सहयोग करने की बात कही पुर्व विधायक नानुराम कुमावत ने ओबीसी आरक्षण मे वर्गीकरण व मेवाड़ क्षेत्र के चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा व प्रतापगढ़ पांचो जिलो के जिला मुख्यालय के आसपास कुमावत समाज के निर्धन व मेधावी छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण हेतु रियायती दर पर जमीन आंवटन की मांग रखी!मुख्य अतिथी राज्यपाल राजस्थान हरिभाऊ वागडे ने अपने उद्बोधन मे कुमावत समाज द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यो की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं की जमीन आवन्टन के लिए आश्वस्थ किया ओर कहा की समाज मे अधिक से अधिक शिक्षा का प्रचार हो शिक्षा से ही समाज व देश का विकास संभव है!आयोजन समिति की ओर से गिरिराज खनाडिया, मांडल प्रधान शंकरलाल सींदड, प्रभुलाल कुमावत,प्रकाशचन्द कुमावत छोटीसादडी,भंवरलाल कुमावत प्रतापगढ़, प्रहलाद साडीवाल, बालुराम पिलोदिया, उदयराम मानणिया, भरत बबेरीवाल, रेमत लाल मुंडेल, माँगीलाल साडीवाल, गोवर्धन लाल खटोड, लक्ष्मीनारायण कुमावत, गोपाल कुमावत, पन्नालाल टांक व मदनलाल बंबोरिया ने तलवार व श्री साँवरिया जी की छवि भेंट कर सम्मान किया!तत्पश्चात द्वितीय सत्र मे कुमावत समाज मे जन्में ओर आज के समय मे धर्म का प्रचार कर रहे संत,महन्त समस्त चोकलो के अध्यक्ष, मंत्री व पदाधिकारियों के सानिध्य मे आयोजन चला जिसमे आयोजन समिति सदस्यो ने सभी संत, महंत का सम्मान कर आशीर्वाद लिया!उदयपुर के समाजसेवी हरिशंकर खंडारिया ने विकसित समाज को परिभाषित करते हुए कहा की कुमावत समाज मेवाड़ का एक मुखिया हो मजबूत संगठन बने ताकी कोई भी निर्णय ले तो पुरे मेवाड़ मे लागु हो सके समाज विकास के लिए एकता आवश्यक है!मेवाड़ क्षेत्र के कई चोकलो के अध्यक्षों ने मंच अपने विचार व्यक्त किये जिसमे समाज को समय समय पर राजनैतिक व सामाजिक विकाश हेतु उचित निर्णय लेने की बात कही कुमावत समाज मेवाड़ महाकुम्भ मे सर्वसम्मति से हजारों समाजजन व समस्त चोकियो कि उपस्थिति मे शंकरलाल मेरावंडिया ,को कुमावत समाज मेवाड़ का अध्यक्ष बनाया गया!नवनियुक्त मेवाड़ कुमावत समाज का दुर्गालाल बंबोरिया, ओमप्रकाश कुमावत बिछौर, लहरूलाल घोडेला, रामलाल आकोदडा, जगदिश मेरांडिया, परमेश्वर कुमावत ,धानेश्वर चोकी अध्यक्ष सत्यनारायण कांकरवाल, निम्बाहेडा चोकी के जगदीश राजोरा, पांच पंचायत अध्यक्ष श्यामलाल मानणिया , रमेश कुमावत निम्बाहेडा,चोकी अध्यक्ष सत्यनारायण कुमावत सहित सैकडो समाज जनो ने स्वागत कर बधाईयां उज्जवल भविष्य की कामना की!आयोजन का संचालन डालचंद कुमावत लवाणा ने किया ।गिरिराज कुमावतसदस्य, कुमावत समाज मेवाड़ महाकुम्भ आयोजन समिति।

रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत

Share This Article
Follow:
Jagruk Times is a popular Hindi newspaper and now you can find us online at Jagruktimes.co.in, we share news covering topics like latest news, politics, business, sports, entertainment, lifestyle etc. Our team of good reporters is here to keep you informed and positive. Explore the news with us! #JagrukTimes #HindiNews #Jagruktimes.co.in
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version