
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट उपली ओडन द्वारा राष्ट्रीय सेवा सेवा योजना का सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ । शिविर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजना शर्मा ,ने बताया कि 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस शिविर में महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव पलाना कला में उदघाटन कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना कला के वरिष्ठ अध्यापक देवनारायण वीरवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, व प्रतिभा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम अध्यक्ष श्री देवनारायण जी वीरवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य केवल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेना ही नहीं अपितु इसके साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों की सेवा करना भी प्रमुख कार्य है । उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए सामाजिक कार्यों में भी विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना में अपना पूर्ण योगदान देने पर प्रकाश डाला और अपने अनुभव को उनके साथ साझा किया ।विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज के समय में आर ए एस की परीक्षा परीक्षा पास करना सरल है किंतु प्रतियोगिता के कारण अध्यापक बनना उससे भी कठिन है। विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रतिभा ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवक कार्य के लिए इस समर्पित होते हैं अतः उन्हें भी इस प्रकार के कार्यों को करते हुए अपने असीम योगदान राष्ट्र की उन्नति में प्रदान करना चाहिए । इस कैंप के स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. स्वाति धाकड़, कविता शर्मा, पवन काबरा , दीपक कुमार ,के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने विद्यालय के अगले हिस्से में साफ सफाई भी की।कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वाति धाकड़, ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
