
राजसमंद (Rajsamand) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, माय भारत राजसमंद के माध्यम से ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन आज शहीद स्मारक राजसमंद से किया गया। जिला युवा अधिकारी हेमन्त कुमार मथुरिया ने बताया कि यूनिटी मार्च के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महिमा कुमारी मेवाड़ सांसद, जगदीश पालीवाल जिलाध्यक्ष, अरुण कुमार हसीजा जिला कलक्टर, डॉ. ममता गुप्ता जिला पुलिस अधीक्षक, बंशीलाल खटीक पूर्व विधायक, संयोजक एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक रांका, समाजसेवी माधवलाल जाट, मान सिंह बारहठ ने सरदार पटेल एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति की प्रस्तुतियां दीं।
यूनिटी मार्च को सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा रथ के साथ, डीजे साउंड पर देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच शहीद स्मारक, नगर परिषद, पुरानी कलेक्ट्री, जल चक्की, पुराना बस स्टैंड से होता हुआ बालकृष्ण विद्यालय सभागार तक पहुंचा, जहां यह सभा में परिवर्तित हुआ।
मार्च में तिरंगे झंडे, देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता के स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ प्रतिभागी भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए चल रहे थे। बच्चों के नारों से पूरा शहर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। बालकृष्ण विद्यालय में आयोजित समारोह में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई, जिसमें मेवाड़ का भी विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान है, जो युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, जिम्मेदारी और एकता की भावना को सशक्त करता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण पर आधारित है, जिसमें युवाओं से लेकर जनमानस तक की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने सरदार पटेल के दृढ़ नेतृत्व, कूटनीतिक कौशल और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल के ‘एकीकृत भारत’ के दृष्टिकोण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन से जोड़ते हुए यह अभियान एक सशक्त राष्ट्रीय आंदोलन का स्वरूप ले रहा है। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान पुराने बस स्टैंड पर बी.एन. महाविद्यालय एवं सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय के छात्राओं ने “ऑपरेशन सिंदूर” और देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति से सरोबार कर दिया। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, जिला शिक्षा अधिकारी बिहारी लाल, जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह, प्राचार्य डॉ. सुमन बडोला, एनएसएस जिला समन्वयक डॉ. गोपाल कुमावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऊषा टेलर, नारायण सिंह राव, प्रधानाचार्य प्रमोद पालीवाल, भवानी सिंह राव, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदलाल, भानू पालीवाल, महेंद्र टेलर, महेश पालीवाल, माधव चौधरी, चंद्रशेखर बागोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, माय भारत, शहर के राजकीय महाविद्यालयों, विद्यालयों, बी.एन. गर्ल्स कॉलेज, नवोदय विद्यालय, एल.पी.एस. स्कूल, आलोक, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई के लगभग एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् दिनेश श्रीमाली द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
