
राजसमंद (Rajsamand) सांसद महिमा कुमारी मेवाड ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र की 8 सड़कों के लिए स्वीकृत किए गए 9.22 करोड़ के कार्यों के लिए पीएम मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार ने पीएमजीएसवाई-IV, बैच-1, 2025-26 के अंतर्गत पूरे संसदीय क्षेत्र में 9.22 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 8 सड़क कार्य (14.35 किलोमीटर) स्वीकृत किये हैं जो 8 बसावटों को सड़क संपर्कता प्रदान करेंगे। सांसद ने कहा कि इन सड़कों से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा वहीं जनता को बड़ी राहत मिलेगी।सांसद मेवाड़ को प्राप्त पत्र में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ये सड़कें न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेगी, बल्कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने में भी सहायक सिद्ध होगी। इस के सफल कार्यान्वयन के लिए यह आवश्यक है कि इनका निर्माण त्वरित गति से हो तथा गुणवत्ता भी प्रभावी तरीके से सुनश्चित किया जाए ताकि इनका लाभ जनता को एक लंबी अवधि तक मिले।पत्र में चौहान ने आग्रह किया कि आप जन प्रतिनिधि होने के नाते इस संबंध में राज्य को आवश्यक मार्गदर्शन करें, ताकि इन सड़क कार्यों का निर्माण गुणवत्ता से समझौता किए बिना समय पर पूरा हो।पीएमजीएसवाय के अंतर्गत संसदीय राजसमंद में स्वीकृत होने वाले सड़क कार्यों के नाम – L021-NH-158 से जवान गढ़ तक L023-रूप नगर-गणेशपुरा रोड से थोथी फूल सागर तकL021-LR-01 रामदेव नगर से बन्ना की नदी L021-रघुनाथपुरा-मोदी-मोरियां-सनेडिया रोड से कास्वों की ढाणी तकL023-NH-58 से माला विश्नोईयों की ढाणी तकL026-पोह धाम से मोहन राम राड की ढाणी तक L079-पूंडलू से रायको की ढाणी तक L021-आमेट गोमती चौराहा मार्ग से उदा गुरा तक।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
