
राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (Deepti Kiran Maheshwari) ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार युवाओं को सशक्त बनाने, औद्योगिक प्रगति को नई दिशा देने और प्रदेश के समग्र विकास को गति देने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने ‘राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन’ की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन देने हेतु उल्लेखनीय पहल की है। इस समिट के दौरान 35 हजार अरब रुपये के निवेश समझौते हुए हैं, जिनमें से 7 हजार अरब रुपये की परियोजनाओं पर कार्य धरातल पर प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में जयपुर में आयोजित विशेष समारोह में राइजिंग राजस्थान समिट के तहत प्राप्त 4 हजार अरब रुपये के निवेश प्रस्तावों की ‘ग्राउंड ब्रेकिंग’ और शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में 9,300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी संपन्न हुआ, जिससे प्रदेश के औद्योगिक और बुनियादी ढांचे को अभूतपूर्व बल मिला है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, एमएसएमई, खाद्य प्रसंस्करण जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में निवेश आकर्षित हुआ है। इससे हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और राजस्थान नई औद्योगिक क्रांति की दिशा में अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार औद्योगिक और सामाजिक विकास की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करने के लिए समर्पित है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने विश्वास व्यक्त किया कि राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए इन ऐतिहासिक निवेशों के सफल क्रियान्वयन से राजस्थान आने वाले समय में देश में औद्योगिक समृद्धि और निवेश मित्रता का आदर्श राज्य बनेगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
