
राजसमंद (Rajsamand) क़स्बे में स्थित परिहार वंश की कुलदेवी श्री गाजण चामुंडा माता का प्रथम पाटोत्सव आगामी 29 व 30 जनवरी को श्रद्धा एवं भक्ति भाव से आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर बुधवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में माता रानी के दरबार में निमंत्रण पत्रिका का विधिवत विमोचन किया गया।विमोचन कार्यक्रम में सारेसा परिहार के प्रधान संरक्षक शम्भु सिंह, नाथु सिंह, राम सिंह, तेज सिंह, रतन सिंह सहित श्री गाजण चामुंडा माता सेवा समिति के पदाधिकारी के निर्देशानुसार पत्रिका विमोचन प्रधान संरक्षक शम्भु सिंह, सेवा समिति के कोषाध्यक्ष जोरावर सिंह, मोहप्त सिंह, नाहर सिंह, खुमाण सिंह, करण सिंह, भवानी सिंह एवं जसवंत सिंह के करकमलों से संपन्न हुआ।सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह, कोषाध्यक्ष जोरावर सिंह, सचिव ललित सिंह के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि पाटोत्सव का शुभारंभ 29 जनवरी, गुरुवार को माघ शुक्ल द्वादशी को अपराह्न 2 बजे कलश यात्रा से होगा। सायंकाल रूडेड़ा गेर नृत्य एवं तत्पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक जोग भारती के सान्निध्य में विशाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी।वहीं 30 जनवरी, शुक्रवार को माघ शुक्ल त्रयोदशी के अवसर पर अपराह्न ध्वजारोहण, हवन एवं पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
