राजसमंद (Rajsamand) जिले में 23 नवम्बर रविवार को सम्पूर्ण जिले में गांव – ढांणियों के साथ ही कस्बाई एवं शहरी क्षेत्रो के गली – मौहल्लो में पोलियो बूथ लगाकर 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित 1 लाख 72 हजार 845 बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। जिले में अभियान शुभारम्भ रविवार को सुबह 9 बजे किशोर नगर मण्डा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा नौनिहालो को पोलियो रोधी दवा पिलाकर करेंगे।सीएमएचओ डाॅ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान जैसे देशो में पोलियो के मामलो की उपस्थिती के कारण देश में पुनः प्रवेश का लगातार खतरा बना रहता है इसलिये पोलियो मुक्त घोषित होने के बावजूद भी देश में समय समय पर पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाता है। चिकित्सा विभाग ने अभियान को लेकर विभिन्न स्तरो पर वैक्सीनेटर्स के प्रशिक्षण एवं अन्य आवश्यक सामग्री को सभी स्तर पर सुनिश्चित कर लिया है।जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुरेश मीणा ने बताया कि पोलियो अभियान के तहत सम्पूर्ण जिले में रविवार को 1527 बूथ स्थापित किये जायेंगे जहां सुबह 9 बजे से 5 बजे तक नौनिहालो को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। अभियान के सफल संचालन के लिये अभियान की दृष्टी से हाई रिस्क एरिया खनन क्षेत्र, ईंट भट्टे, कंस्ट्रक्शन साईट्स, प्रसंस्करण ईकाईयों पर बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिये 19 मोबाईल टीमे गठीत की गई है जो घुम – घुम बच्चो को दवा पिलायेंगी। भीड़ – भाड़ वाले स्थानो बस स्टेण्ड, चैराहो को चिन्हीत कर 25 ट्रांसिट टीमो को नियोजित किया गया है जो बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलायंेगे।अभियान में 3 हजार 174 वैक्सीनेटर्स को नियोजित रहेंगे तथा अभियान की प्रभावी मोनिटरिंग एवं सफल क्रियान्वयन के लिये 156 सुपरवाईजर नियोजित रहेंगे जो सम्बन्धित बूथ पर जाकर शत प्रतिशत कवरेज के लिये प्रेरीत करेंगे तथा पर्यवेक्षण करेंगे। क्षेत्र विशेष में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थानो, समाज सेवीयों, विद्यार्थिंयो को बच्चो के बूथ पर मोबिलाईजेशन के लिये विशेष अपील की गई है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
