राजसमंद (Rajsamand) शहर की द्वारकेश बस्ती द्वारा आगामी 18 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले भव्य ‘हिंदू सम्मेलन’ की तैयारियों के निमित्त बुधवार को कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। जेके मोड़ स्थित शशि गेस्ट हाउस के पास खोले गए इस कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता और भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। उद्घाटन के पश्चात आयोजित बैठक में आगामी सम्मेलन की रूपरेखा साझा की गई। उपस्थित वक्ताओं ने सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम की जानकारी घर-घर तक पहुँचाई जाए और अधिक से अधिक समाजजनों को इस महाकुंभ से जोड़ा जाए। कार्यालय उद्घाटन अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर के सलाहकार डॉ जयेश कुमार शाह, देवकृष्ण शास्त्री, फतेह चंद सामसुखा, मोहन सुथार और मीठालाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने एकता और संगठन की शक्ति पर बल देते हुए सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की बात कही। कार्यक्रम में द्वारकेश बस्ती के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ-साथ मातृशक्ति की भी सक्रिय भागीदारी रही। सभी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन के सफल क्रियान्वयन हेतु अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभालीं और उत्साह व्यक्त किया। कार्यालय के शुरू होने से अब सम्मेलन की गतिविधियों और जनसंपर्क अभियान में तेजी आएगी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
