राजसमंद (Rajsamand) सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी उपखंड मुख्यालयों पर केंद्रीय विद्यालय खोलना केंद्र सरकार का एक दूरदर्शिता पूर्ण कदम होगा। अगर केंद्रीय विद्यालय खुल जाते हैं तो होनहार विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी तनाव से मुक्ति मिलेगी।सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय विद्यालय खोलने कि मांग को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधानसभा नाथद्वारा, कुंभलगढ़, ब्यावर, जैतारण और डेगाना के उपखंड मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग को पुरजोर तरीके से रखा था।पत्र के प्रत्युत्तर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उपखंड मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय खोलने के संबंध में पत्र के लिए धन्यवाद देते हुए सांसद को बताया कि यह मामला उचित कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया है और जल्दी सकारात्मक परिणाम सामने होंगे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
