राजसमंद (Rajsamand) मोही बाजार स्थित बड़े चारभुजा मंदिर में शनिवार को पौष मास की पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुर जी चारभुजा नाथ जी का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह मंगला आरती के बाद विधिविधान से ठाकुर जी को भोग अर्पित किया गया, जिसे बाद में भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।मंदिर के पुजारी पंडित दिलीप कुमार ने बताया कि पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रही। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा भजन, मंगलगान और धार्मिक गीतों का सिलसिला चलता रहा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।पूर्णिमा पर्व पर आयोजित इस धार्मिक आयोजन में कस्बे के कई श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ठाकुर जी के दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
