
राजसमंद (Rajsamand) रेलमगरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटडी के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रतिभा गोठवाल ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने पर और आठवीं बोर्ड परीक्षा में रेलमगरा ब्लॉक में प्रथम और जिला राजसमंद में 36वां स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर उन्हें एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के तहत अंतरराज्यीय भ्रमण का अवसर मिला। 5 से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित इस भ्रमण में प्रतिभा ने उदयपुर से गुजरात के विभिन्न स्थानों का दौरा किया, जिसमें जूनागढ़, गिर नेशनल पार्क, दीव, सोमनाथ, पोरबंदर, द्वारका और अम्बाजी शामिल थे। भ्रमण से लौटने पर विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया और उन्होंने अपने अनुभव तथा परीक्षा में सफलता के टिप्स अन्य छात्राओं से साझा किए। इस अवसर पर कोटडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की पीईईओ गरिमा शक्तावत ने छात्रा प्रतिभा गोठवाल की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। प्रतिभा ने आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण होकर रेलमगरा ब्लॉक मुख्यालय पर प्रथम स्थान और राजसमंद जिले में 36वां स्थान प्राप्त किया। गरिमा शक्तावत ने प्रतिभा के उत्साह और लगन की प्रशंसा करते हुए उनके पिता के समर्थन और मार्गदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रा की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि उनके परिवार के संबल और प्रेरणा का भी प्रमाण है। इस उपलब्धि से प्रेरित होकर उन्होंने अन्य छात्रों को भी ऐसी ही सफलता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाध्यापिका सुनीता चौधरी,सहित अन्य शिक्षकगण बिट्टू कुमार, वंदना चौबीसा, रेणु कुमारी मीणा, पूनम जाट, सीमा जाट, कमला प्रजापत भी उपस्थित रहे और छात्रा के पिता देवीलाल गोठवाल ने भी छात्रा कि उपलब्धि की सराहना करने के साथ ही शिक्षकगणों का भी आभार प्रकट किया। प्रतिभा की इस सफलता ने यह साबित किया है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
