राजसमंद (Rajsamand) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरुवार को जिलेभर में सुशासन दिवस के रूप में गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर जिला, उपखंड एवं ग्राम स्तर के सभी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा सुशासन की शपथ ली।जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित हुआ, जहां जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई।इस अवसर पर जिला कलक्टर हसीजा ने कहा कि सुशासन जवाबदेह, कुशल और प्रभावी शासन की आधारशिला है। सुशासन में संसाधनों का समुचित प्रबंधन, पारदर्शिता और कानून का शासन सुनिश्चित होता है, जिससे आमजन का सरकार पर विश्वास बढ़ता है और राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार इसी उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से आह्वान किया कि किसान, युवा, महिला एवं वंचित वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ सरल और सुगम तरीके से पहुंचे तथा कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। यही सुशासन की वास्तविक पहचान है।अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रारंभ की गई स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने देश के शहरी एवं ग्रामीण विकास को नई दिशा दी है।जिला कलक्टर ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और विचार सभी को सुशासन की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में सभी की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया।जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी की सराहना की तथा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान को सुशासन का मूल मंत्र बताया।कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
