राजसमंद (Rajsamand) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम गैर संचारी रोगो की रोकथाम कार्यक्रम एवं टी.बी उन्मुलन कार्यक्रम के साथ ही राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजना लाडो को लेकर जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय गैर संचारी रोग रोकथाम कार्यक्रम समीक्षा करते हुए नाथद्वारा एवं राजसमंद शहरी क्षेत्र में आशाओं द्वारा कम्यूनिटी बेस्ड असेसमेंट चेकलिस्ट कम भरे जाने तथा एनसीडी पोर्टल पर आभा सीडींग कम होने को गम्भीरता से लिया तथा निर्देशित किया की डिप्टी सीएमएचओ एवं नोडल अधिकारी एनसीडी स्वयं नाथद्वारा एवं राजसमंद में जाकर आशाओं की बैठक लेंगे तथा कार्यक्रम में प्रगति सुनिश्चत करेंगे। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया की जिला स्तरीय अधिकारी को दो – दो ब्लॉक आवंटित करें जिससे नियमित मोनिटरिंग एवं समीक्षा की जा सके।इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने गैर संचारी रोग रोकथाम कार्यक्रम की प्रगति के बारें में कहा कि जिला कलक्टर के निरन्तर मार्गदर्शन से जिला अभी सम्पूर्ण प्रदेश में छटे पायदान पर है, जिस पर जिला कलक्टर ने बधाई देते हुए कहा कि हमें कार्यक्रम के तहत निर्धारित सूचकांको में कमजोर प्रदर्शन वाले सूचकांको पर निरन्तर कार्य करना है जिससे हमारी रेंकिंग में और सुधार आ सके। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को कार्यक्रम के तहत निरंन्तर फॉलाअप, जांच एवं उपचार के साथ ही आशा इन्सेन्टिव जैसे सूचकांको पर साथ कार्य करने के लिये निर्देशित किया।पांच चिकित्सा अधिकारीयों को किया सम्मानितबैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित गर्भवती महिलाओं का 12 सप्ताह के भीतर पंजीयन, संस्थागत प्रसव, कम वजन वाले बच्चो की संख्या, नेशनल क्वालिटी एश्योरंस सर्टीफिकेशन, 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच, टी.बी स्क्रीनिंग जैसे प्रमुख स्वास्थ्य सूचकांको पर जिले में बेहतर प्रदर्शन को लेकर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवगढ़, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी ताल एवं सरदारगढ़, पीएचसी वरदड़ा एवं रिछेड़ को जिला कलक्टर ने सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने टी.बी उन्मुलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि टी.बी मरीजो को मिलने वाली पोषण सहायता राशि लापरवाही के कारण नही रूकनी चाहियें जो भी आवश्यक दस्तावेज चाहियें तुरन्त लेकर शतप्रतिशत टी.बी मरीजो को राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में सभी टी.बी रोगियों को निक्षय मित्र योजना के तहत शत प्रतिशत पोषण किट उपलब्ध करवाने के लिये निर्देशित किया। कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट ने बताया कि जिला उपलब्धी के मामले में अभी सम्पूर्ण प्रदेश में पांचवे पायदान पर है तथा हम निरन्तर और बेहतर करने के लिये प्रयासरत है।जिला कलक्टर ने लाडो योजना की विस्तार से समीक्षा की तथा लाभार्थी को नियमित भुगतान करने तथा पेंडेंसी को नियमित दैनिक आधार पर खत्म करने के लिये सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को निर्देशित किया।बैठक में सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने मॉ वाउचर योजना के तहत निर्देशित किया कि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी वाउचर जारी किये जावे, वाउचार धारी किसी भी गर्भवती महिला का वाउचर अवधीपार ना हो इसके लिये निर्धारित समयावधि में महिला की सोनोग्राफी करवाई जावें। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेंवाओं के तहत गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीयन, प्रसवपूर्व समस्त जांचे, संस्थागत प्रसव एवं मा व बच्चों के टीकाकरण हेतु शत प्रतिशत उपलब्धी हांसिल करने के लिये निर्देशित किया।डिप्टी सीएमएचओ डॉ महेन्द्र सिंह खंगारोत ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए दो बच्चो पर नसबन्दी बढ़ाने तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम पुरूषो की सहभागिता बढ़ाने के लिये निर्देशित किया। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक, सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थें।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
