राजसमंद (Rajsamand)श्रीनाथजी कृषि महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता डॉ के बी शुक्ला ,ने कहा कि यह किसान दिवस एक स्वतंत्र और मजबूत भारतीय किसानों का सम्मान रखता है। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां की आत्मा गांवों में बसती है और जिसकी अर्थव्यवस्था की रीड हमारे किसान है। कार्यक्रम संयोजक सहायक आचार्य डॉ लोकेश गौड़ ने किसान दिवस पर सभी विद्यार्थियों और आचार्य गणों को प्रकृति के संरक्षण की शपथ दिलाई तथा किसान दिवस का प्रेरणादायक संदेश दिया। छात्र कल्याण अधिकारी सहायक आचार्य भरत कुमार, ने कहा कि यही किसानों का संघर्ष और योगदान है जिससे कि हम चैन से भोजन कर पा रहे हैं हमें उस मेहनत और पसीने को नहीं भूलना चाहिए जो चिलचिल्लाती धूप और कड़कड़ाती ठंड में सबके लिए अन्न उत्पादन करते हैं। सहायक आचार्य ने बताया कि हमें किसानों को नई तकनीक के लिए, जैविक खेती और बेहतर बाजार दिलाने में मदद करनी चाहिए। सहायक आचार्य देवेंद्र कुमावत ने कहा कि 2026 में हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम अन्न की बर्बादी ना करें और किसानों को वह सम्मान दें जिसके वे हकदार हैं। सहायक आचार्य पवन साल्वी ने कार्यक्रम में सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थी गण एवं कर्मचारियों की भी उपस्थिति उत्साह पूर्वक रही।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
