
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने आज नाथद्वारा में ‘विधायक जन सुनवाई केंद्र’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, भारतीय जनता पार्टी राजसमंद जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला महामंत्री प्रदीप काबरा, एवं महेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहेयह कार्यालय पुराना पीडब्ल्यूडी कार्यालय, तहसील रोड, नाथद्वारा स्थित है। इस केंद्र के माध्यम से आमजन अपने क्षेत्रीय समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों को सीधे विधायक कार्यालय तक पहुँचा सकेंगे। यह पहल जनता और जनप्रतिनिधि के बीच संवाद को और सशक्त बनाएगी।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक और भाजपा नेतृत्व की इस पहल की सराहना की तथा इसे क्षेत्र की जनता के हित में एक सराहनीय कदम बताया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
