राजसमंद (Rajsamand) इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, उपली ओडन के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान। महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा, ने बताया कि सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाथद्वारा में भारत विकास परिषद द्वारा युवा प्रखर प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित वाद-विवाद एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में एनआईबीएम के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। डॉ शर्मा ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव के लिए वरदान या अभिशाप में प्रथम स्थान रुद्र व्यास एवं तृतीय स्थान कौशल माली ने प्राप्त किया। वही आशुभाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान मनन श्रीमाली ने प्राप्त किया। 5 दिसंबर को प्रांतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में यह तीनों विद्यार्थी राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय निदेशक दीपेश पारीख ,एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रंजना शर्मा, ने विद्यार्थियों को बधाई एवं प्रांतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
