
राजसमन्द (Rajsamand) 69वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग ट्रायल एवं प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजसमन्द की राजस्थान गोल्ड मेडलिस्ट नंदिनी सिंह चौहान ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। नंदिनी सिंह चौहान अब राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी ट्रायल व प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ऋषि राज सिंह चौहान का भी राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों ने कड़े मुकाबले में उच्च स्कोर हासिल कर अपनी प्रतिभा और मेहनत का परिचय दिया। खिलाड़ियों के चयन पर जिले के खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों एवं परिजनों में हर्ष का माहौल है। खेल संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने नंदिनी सिंह चौहान व ऋषि राज सिंह चौहान को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। यह उपलब्धि राजसमन्द जिले के लिए गौरवपूर्ण मानी जा रही है और इससे क्षेत्र के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। कोच विक्रम सिंह ने बताया कि 5 से 9 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
