राजसमंद (Rajsamand) सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ (Mahima Kumari Mewar’s) राजसमंद प्रवास पर रहीं। उन्होंने सर्वप्रथम प्रज्ञा विहार, राजसमंद में आयोजित अणुव्रत दिवस एवं तपस्विनी मधु पगारिया ,के मासखमण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम में युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में आचार्य तुलसी का 112वां जन्मदिवस मनाया गया।
मुनि सुरेश कुमार, ने कहा कि “आचार्य तुलसी महान स्वप्नदृष्टा थे, जिन्होंने समाज में नव्यता और संतुलन दोनों को साधा। सदियों तक यह सृष्टि उनकी स्मृति करती रहेगी।”
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, ने कहा कि “जो भी दायित्व मिले, उसे निष्ठा और ईमानदारी से निभाना ही सच्ची साधना है। सत्य के मार्ग पर चलने से संघर्ष भी सफलता में बदल जाता है। आचार्य तुलसी ने समाज की प्रगति के लिए अपना जीवन समर्पित किया, इसलिए वे सदा स्मरणीय रहेंगे।”
समारोह में तेरापंथ सभा अध्यक्ष लाभचंद बोहरा, राष्ट्रीय महामंत्री जगजीवन चोरड़िया, मेवाड़ कॉन्फ्रेंस कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र चोरड़िया, ते.यू.प अध्यक्ष गौतम कोठारी, महिला मंडल अध्यक्षा मनीषा कच्छारा, टी.पी.एफ अध्यक्ष दिव्यांश चव्हाण सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
इसके पश्चात सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ राजसमंद कलेक्ट्रेट स्थित सांसद कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं देने आए नागरिकों से आत्मीय भेंट की और क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर संवाद किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
