
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे में बीती रात पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहा। बिजली गुल रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले एक माह से गांव में आए दिन अनियमित बिजली कटौती हो रही है। कई बार तो पूरी रात बिजली नहीं रहती, जिससे आमजन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में कोहरा व बादल छाए रहने के कारण दृश्यता पहले ही कम है, ऐसे में बिजली गुल होने से हालात और खराब हो गए हैं। अंधेरे के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।बीती रात अंधेरे के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को उपचार के लिए आर.के. चिकित्सालय में रेफर किया गया।ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को शीघ्र सुधारने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
