राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे के नंदलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोही के खेल मैदान पर खटीक समाज की ओर से आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। प्रतियोगिता में मेजबान मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब मोही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि घोसुंडा की टीम उपविजेता रही।प्रतियोगिता के दौरान खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में भीलवाड़ा ने जयपुर को 6 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं घोसुंडा ने कोटा को 9 विकेट से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई। दूसरी ओर मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब मोही ने लगान क्लब मोही को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में घोसुंडा ने भीलवाड़ा को 8 विकेट से हराया, जबकि मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब मोही ने अहमदाबाद को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।फाइनल मुकाबले में मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब मोही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 101 रन बनाए। टीम की ओर से साकेत ने 40 रनों की अहम पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घोसुंडा की टीम 84 रन पर ही सिमट गई और मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब मोही ने प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार करण पहाड़िया को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार सुनील खटीक, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार संकेत बोलीवाल तथा बेस्ट फील्डर का पुरस्कार जिगर सांवरिया को प्रदान किया गया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका हरीश सिंह भाटी, सुनील धोबी, कमलेश कीर, रमेश कीर, युवराज टेलर, इंद्रमल पुरबिया, कमलेश गुर्जर एवं तुलसीराम ने निभाई।समापन समारोह की अध्यक्षता मोही ग्राम पंचायत के उपसरपंच दिग्विजय सिंह भाटी ने की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी रहीं। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, अतिरिक्त पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी भगवानलाल बंसीवाल, खटीक समाज के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र चंदेल, संपत नाथ सिंह, बंसीलाल एवं हितेश खटीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चंद्र खटीक ने किया।विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि युवा वर्ग द्वारा इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समाज को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। वहीं अध्यक्षता कर रहे दिग्विजय सिंह भाटी ने कहा कि मोही ग्राम पंचायत में सभी समाजों के लिए सरकार के सहयोग से विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं और आगे भी जनहित में कार्य जारी रहेंगे। विशेष अतिथि पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।इस अवसर पर कैलाश खींची, कालू सिंह, अंबालाल खटीक, राजूलाल, रामलाल, नरेश चंद्र, कमलेश चंद्र, हीरालाल, बंसीलाल, नारायण लाल एवं महेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
