राजसमंद (Rajsamand) सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से जयपुर में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सांसद मेवाड़ ने मुख्यमंत्री से राजसमंद संसदीय क्षेत्र में जनकल्याण, आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र की प्राथमिक आवश्यकताओं को भी रखा। इस दौरान राजसमंद संसदीय क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी दोनों जनप्रतिनिधियों के मध्य सार्थक चर्चा हुई। सांसद ने जयपुर प्रवास के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से भी मुलाक़ात कर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच को लेकर विचार-विमर्श किया। साथ ही प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से हाल ही में हुई अतिवृष्टि में फसल खराबे में समयबद्ध मुआवजा वितरण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
