राजसमंद (Rajsamand_ जिले के देलवाडा महाबलिदानी पन्नाधाय बी.एड. महाविद्यालय में करवा चौथ के पूर्व संध्या पर आज मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रतियोगिता में छात्राध्यापिकाओं शिल्पा बानो ,मनीषा, प्रियंका ,काजल, सुमन ,तुलसी ,गायत्री, विद्या, जानवी, ऐश्वर्या, ज्योति, भावना, प्रिया, प्रमिला ,और हिना ने एक-दूसरे को आकर्षक डिजाइनों की मेहंदी लगाई, जिससे पूरा परिसर सुगंधित और उत्सवमय वातावरण से भर गया। निदेशक प्रो. रोशन महात्मा, ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ छात्राओं में सृजनात्मकता और सौंदर्यबोध को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ. प्रभात पानेरी , प्रो. सुमन चोधरी , रंजना रावल,अलका श्रीमाली,निमिका जैन ,नेहा शर्मा ,आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे तथा सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की। महाविद्यालय के सचिव विवेक जैन ,ने करवा चौथ पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत