
राजसमन्द (Rajsamand) जिले के भीम पंचायत समिति अंतर्गत मण्डावर ग्राम पंचायत की सरपंच प्यारी कुमारी को राष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्हें मुंबई में आयोजित होने वाले नेशनल वुमन असेंबली में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह प्रतिष्ठित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम 8 और 9 नवंबर को मुंबई सेंट्रल में आयोजित होगा।इस सम्मेलन में देशभर से चुनिंदा महिला सरपंच, जनप्रतिनिधि, सामाजिक नेतृत्वकर्ता और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं लीडर को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान राइजिंग लीडर काउंसिल जिसमें प्यारी कुमारी सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल होंगी।गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्यारी कुमारी राजस्थान की एकमात्र सरपंच होंगी, जो राज्य का गौरव बढ़ाने जा रही हैं।प्यारी कुमारी ने अपने संघर्ष, दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता से मण्डावर ग्राम पंचायत को विकास की नई राह दिखाई है। स्वच्छता, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी उपयोग, नवाचार तथा सामाजिक जागरूकता जैसे क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों से उन्हें 50 से अधिक सरकारी व गैर सरकारी सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरपंच प्यारी कुमारी आज मुंबई रवाना हुईं। इस दौरान वह मुंबई में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों से भी मुलाकात करेंगी और मण्डावर मॉडल को साझा करेंगी।इनका कहना“यह केवल मेरा सम्मान नहीं, बल्कि मण्डावर व राजस्थान की हर उस महिला का सम्मान है जो बदलाव लाने का हौसला रखती है। मैं इस मंच पर अपने गांव के विकास कार्यों और महिला नेतृत्व की भूमिका को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करूंगी।”प्यारी कुमारी चौहानसरपंच ( प्रशासक)- ग्राम पंचायत मण्डावर।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
