
राजसमंद (Rajsamand) पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए डोरा किड्स प्री-स्कूल के नन्हे बच्चों ने अरावली पर्वत को बचाने के लिए शांतिपूर्ण जागरूकता प्रदर्शन किया। बच्चों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर “अरावली बचाओ”, “पेड़ बचाओ–जीवन बचाओ” और “हमें साफ हवा चाहिए” जैसे नारे लगाए।इस अवसर पर बच्चों को प्रकृति, पहाड़ों और पेड़ों के महत्व के बारे में समझाया गया। प्रिंसिपल सीमा जोशी ने बताया कि अरावली पर्वत पर्यावरण संतुलन, वर्षा जल संरक्षण और शुद्ध हवा के लिए बहुत ज़रूरी है।इस बाल-प्रदर्शन का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि यदि आज से ही प्रकृति को नहीं बचाया गया, तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। नन्हे बच्चों की यह पहल सभी के लिए प्रेरणादायक रही |
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
