
राजसमंद (Rajsamand) सौ फीट रोड बजरंग चौराहा पर श्री बालाजी महाराज मंदिर की दसवीं वर्षगांठ पर आयोजित भव्य प्रभु चारभुजानाथ व तुलसी विवाह महोत्सव में रविवार रात को गरबा रास कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्री बालाजी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश निष्कलंक में बताया कि महोत्सव के तहत रविवार रात को कार्यक्रम स्थल पर रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी में डीजे की थाप पर सनेडो सनेडो लाल सनेडो, मेहंदी जो बाग में न इनको रंग गयो गुजरात रे, तारा विना श्याम मने इकलाडो लागे रास रामवाने वेलो आवजे, रंग ताली रंग ताली ओ रंग में रंग ताली, मुरली की यह धुन सुन राधिके आकर जाना नहीं… जैसे गुजराती और हिंदी गरबा गीतों और भजनों पर महिलाओं, युवतियों और श्रद्धालुओं ने देव रात्रि डांडिया खनकाए और गरबा किया। इसके साथ ही महिलाओं ने परंपरागत रूप से विवाह गीतों का भी गायन किया।इससे पूर्व विवाह महोत्सव के तहत प्रभु चारभुजा नाथ और तुलसा माता को परंपरागत रूप से मेहंदी लगाने की रस्म भी पूर्ण की गई। इसके तहत कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और युवतियों ने भी ठाकुर जी के विवाह के उपलक्ष में हाथों में मेहंदी रचाई। महोत्सव के तहत श्री बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की गई और हवन में आहुतियां दी गई। महोत्सव को लेकर बालाजी महाराज की प्रतिमा को भी विशेष श्रृंगार धराया गया तथा मंदिर परिसर पर आकर्षक डेकोरेशन किया गया है। महोत्सव में विवाह की परंपरागत रीति के अनुसार अलग-अलग श्रद्धालुओं की ओर से पूरे ठाट बाट से बिंदोला जिमाया जा रहा है। बिंदोला जीने के लिए ठाकुर जी के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु भी जयकारे लगाते हुए पहुंचते हैं और प्रसाद का आनंद ले रहे हैं।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
