
राजसमन्द (Rajsamand) क्षत्रिय कुमावत समाज बामनिया चोकी क्षेत्र मे आने वाले बेठुम्बी, चापाखेडी, गणेशपुरा कास्याखेडा, मेहन्दी, समेल्याखेडा कानाखेडा लक्ष्मीपुरा, बामणिया कलां , राईथलियास सभी गाँवों की रेलमगरा के बामणिया गाँव मे कुमावत समाज सभा भवन मे कालुराम सिरोठा कि अध्यक्षता मे आम-सभा सम्पन्न हुई!आम सभा में कुमावत समाज मेवाड़ महाकुम्भ आयोजन समिति सदस्य गिरिराज खनाडिया ने समस्त गावों के पंचो से 28 दिसंबर को सांवरिया जी चलने के लिए हर घर (पीले चावल)निमंत्रण देने की अपील करते हुए, मेवाड़ महाकुम्भ को एतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आव्हान किया!पन्नालाल टाक ने कुमावत समाज मेवाड महाकुम्भ मे परिवार सहित आने का आग्रह किया!तत्पश्चात आमसभा मे चापाखेडी के वरिष्ठ समाजसेवी प्यारेलाल लोडिया ने बामणिया चोकी मे आने वाले सभी गाँवों मे मेवाड़ महाकुम्भ का निमंत्रण देना और हर घर से लोगों को ले जाना हमारी चोकी की जिम्मेदारी है अतः हम हर सँभव प्रयास कर अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति रहे ऐसा हम प्रयास करेगें, आमसभा मे रामलाल बातरा बेठुम्बी,माँगीलाल बिज्या गणेशपुरा, उदयराम जलवाणिया मेहन्दी, मीठुलाल मारोठिया कानाखेडा, गोकुल सिरोठा लक्ष्मीपुरा, लहरूलाल बालोदिया राईथलियास, माँगीलाल सुखाया, रामचंद्र बातरा बामणिया, उदयराम पडियार चापाखेडी सहित सैकडो समाजजन आमसभा मे उपस्थित रहे!ईधर राजसमंद के बनास चोकी अध्यक्ष सीताराम मेरावंडिया, मंत्री रोशनलाल खटोड, कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र खनाडिया को कुमावत समाज मेवाड़ महाकुम्भ आयोजन समिति सदस्य शंकरलाल मेरवंडिया, गिरिराज खनाडिया, नानालाल जालवाल द्वारा कुमावत समाज मेवाड़ महाकुम्भ कि पीले चावल निमंत्रण देकर बनास चोकी क्षेत्र के हर गांव हर घर निमंत्रण देकर अधिक से अधिक लोगों को महाकुम्भ मे लाने का निवेदन किया!
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
