
राजसमंद (Rajsamand) पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव स्व.किरण माहेश्वरी की जन्म जयन्ती “किरण स्मृति दिवस” के अवसर पर नगर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमें किरण माहेश्वरी द्वारा मेवाड़ में किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए क्षेत्र वासियों ने उनका जन्म दिवस मनाया । मेवाड़ का कुशल नेतृत्व करने वाली लोकप्रिय एवं जन-जन की लाड़ली स्व. किरण माहेश्वरी को स्मरण करते हुए क्षेत्र वासियों ने कहा कि किरण माहेश्वरी ने राजनैतिक क्षितिज की नई किरण रखते हुए मेवाड़ की राजनीति में नवीन आयाम स्थापित किए। किरण माहेश्वरी द्वारा राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों एवं उनके क्षेत्र में सक्रियता को जनता आज भी स्मरण कर रही है । इस अवसर पर किरण माहेश्वरी स्मृति मंच द्वारा श्री द्वारकेश गौशाला, आसोटिया कांकरोली में गौ माता को घी-गुड़ व दलिया खिलाकर गौ सेवा एवं गौ सेवक सेवादारों का सम्मान किया गया। कांकरोली स्थित कमला नेहरू हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं को बेबी किट वितरण किए गए ।साथ ही विधायक जनसुनवाई केंद्र पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के चित्र पर पुष्प अर्पित करउन्हें याद किया। इस अवसर पर परिवार जन, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल अरविंद सिंह राठौड़ प्रधान राजसमंद ज़िला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
