
राजसमंद (Rajsamand) कस्बे के समीप पीपली आचार्य खेल मैदान पर हरिवंशीय कीर समाज बड़ा चोकला की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में कविता इंटरप्राइजेज नैनपुरिया और मातेश्वरी क्लब नाकली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।आयोजकों ने बताया कि इससे पूर्व खेले गए मैचों में किरणपुर ने वार्डन को पराजित किया। 11 स्टार नैनपुरिया ने मोहित को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। कुंवारिया ने भेरुनाथ मोही को शिकस्त दी, वहीं महादेव क्लब कोटड़ी ने पीपली आचार्य की राजश्री क्लब को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कविता इंटरप्राइजेज नैनपुरिया ने आशापुरा नाकली को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सासरा ने विजय क्लब पीपली को पराजित किया। दूसरी ओर मेजबान पीपली लीजेंड ने किरणपुर को हराकर जीत दर्ज की।मेजबान पीपली लीजेंड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 119 रन बनाए। टीम की ओर से विशाल ने 39 रन और अजय ने 24 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किरणपुर की टीम मात्र 60 रन पर सिमट गई।इसी प्रकार दूसरे मैच में कविता इंटरप्राइजेज नैनपुरिया ने पहले खेलते हुए 90 रन बनाए। टीम के अजय कीर ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। जवाब में कुंवारिया की टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई।प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में हार्दिक कीर, राहुल कीर, आकाश कीर, हरीश कीर, विशाल कीर व अजय कीर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में समाज के पदाधिकारी व अतिथियों लहरी लाल कीर, शांतिलाल कुमावत, मोहनलाल, गणेशलाल, मनोहरलाल, रमेश कीर, तुलसीराम, शिवराज सिंह चारण, नाथू सिंह चुंडावत, शांतिलाल गुर्जर व कैलाश सिंह चारण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।मैचों में निर्णायक की भूमिका शंकरलाल, जगदीशचंद्र, किशनलाल, रवि, विजय व मोहनलाल ने निभाई। अतिथियों का स्वागत किशनलाल, जितेंद्र कुमार, अजय, मोहनलाल, उदयलाल, मोहनलाल, मांगीलाल, भंवरलाल, दिलीप, विशाल, जय कीर, जयदीप व कालूराम द्वारा ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
