
Rajsamand। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने रामदेवरा यात्रियों की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के साथ यात्रा मार्गों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभावित दुर्घटना स्थलों की पहचान की गई एवं ऐसे क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यात्रा मार्गों की साफ-सफाई, चिकित्सा सहायता, पेयजल व्यवस्था तथा यातायात नियंत्रण से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रामदेवरा यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत