राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे के पीएम श्री राजकीय नंदलाल जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर 21 से 23 अक्टूबर तक हरिवंश कीर समाज बड़ा चौंकला की आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी। आयोजन को लेकर मंगलवार को हुई तैयारी बैठक की अध्यक्षता एयर फोर्स कमांडो धर्मराज कीर ने की। बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। समाज की तीन दिवसीय प्रतियोगिता की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टीमों व टीम मालिकों की घोषणा भी की गई। बैठक में उदयलाल कीर, खेमराज कीर,, कैलाशचंद्र कीर, किशनलाल कीर, व नारायणलाल कीर ,सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
