मौसमी बीमारियों की रोकथाम परिवार कल्याण कार्यक्रम, गैर संचारी रोगो की रोकथाम तथा संभावित टी.बी रोगियों को चिन्हीत कर सेम्पल के लिये प्रेरीत करने के लिये आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता निरंतर समुदाय में सक्रीय रहे तथा घर – घर संपर्क के दौरान सभी विभागीय योजनाओं के लक्षित वर्ग को लाभान्वित करें। यह निर्देश सीएमएचओ (CMHO) डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लसानी में आयोजित सैक्टर में भाग ले रही स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ एवं आशा सहयोगिनीयों को दिये। उन्होंने कहा कि आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के समुदाय में निरंतर सक्रीयता से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और विभागीय लक्ष्यो की प्राप्ती आसानी से हो सकेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारो के सदस्यो की शत प्रतिशत ई-केवाईसी करने के लिये निर्देशित किया। गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिये 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की शत प्रतिशत स्क्रीनिंग करने तथा फॉलोअप करने के लिये निर्देशित किया। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट ने संभावित टी.बी रोगियों के सेम्पल भिजवाने, सभी टी.बी रोगियों की जियो टेगिंग करने तथा टी.बी रोगियो को पोषण किट निश्चय मित्र के माध्यम से दिलवाने के लिये निर्देशित किया। बैठक में लसानी सैक्टर के सभी गांवो में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमो की समीक्षा की गई तथा लक्ष्य प्राप्त करने में आ रही चुनौतियो पर चर्चा कर समन्वय के साथ कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश यादव, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लसानी सहित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा उपस्थित थी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
