राजसमंद (Rajsamand) कुम्भलगढ़ निजी विद्यालय संगठन कुम्भलगढ़ ब्लॉक की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आदर्श गुरुकुल माध्यमिक विद्यालय, केलवाड़ा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष बहादुर सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 30 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन को लेकर संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा, सहभागिता की रणनीति तय करना एवं ब्लॉक स्तर पर प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करना रहा।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में निजी विद्यालय RTE के अंतर्गत लंबित पुनर्भरण भुगतान, समान परीक्षा योजना में व्याप्त विसंगतियाँ, खेल गतिविधियों में निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं खेल शिक्षकों के साथ हो रहे भेदभाव तथा शिक्षा विभाग द्वारा लगातार जारी आदेशों के कारण गंभीर संकट से गुजर रहे हैं। इन समस्याओं से न केवल विद्यालयों का संचालन प्रभावित हो रहा है, बल्कि शिक्षकों की आजीविका एवं विद्यार्थियों का भविष्य भी खतरे में पड़ रहा है।बैठक में निर्णय लिया गया कि निजी विद्यालय संगठन, जिला राजसमंद के आह्वान पर शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विशाल धरना, शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं रैली में कुम्भलगढ़ ब्लॉक से अधिकतम संख्या में विद्यालय संचालक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण सहभागिता करेंगे।बैठक में यह भी बताया गया कि धरना कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (DEO Office), कोयड़, कांकरोली पर आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात सभी सहभागी रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय, राजसमंद पहुंचकर शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से सौंपेंगे।बैठक में यह संकल्प लिया गया कि कुम्भलगढ़ ब्लॉक के सभी निजी विद्यालय संगठन के निर्णयों का पालन करते हुए अनुशासित, शांतिपूर्ण एवं एकजुट रूप से इस आंदोलन में भाग लेंगे तथा निजी शिक्षा के अस्तित्व, सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित संघर्ष करेंगे।इस अवसर पर कुम्भलगढ़ ब्लॉक के समस्त निजी विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
