
राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने धनजी का खेड़ा एवं केलवा अंचल के परिभ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों से संवाद करते हुए कहा कि अवैध घुसपैठ देश की सुरक्षा, सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसकी समूची परिव्यवस्था अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने तथा उन्हें संरक्षण देने का कार्य कर रही है, जिसके कारण राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा घोषित ‘डिटेक्ट, डिलीट एंड डिपोर्ट’ नीति के अनुरूप राजस्थान में घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है ।”विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देशहित से समझौता कर रही है और आज वह मुस्लिम लीग और उग्र वामपंथी विचारधारा के एक नए संस्करण के रूप में सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है तथा भारतीय जनता पार्टी अवैध घुसपैठ के विरुद्ध कठोर और निर्णायक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।परिभ्रमण के दौरान विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने धनजी का खेड़ा एवं केलवा में शोक संतप्त परिवारों के घर जाकर उनसे भेंट की, संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
